
नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलितों पर दिये गये पीएम मोदी के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि मोदी गौरक्ष के मुद्दे पर कुंभकर्ण की तरह सो रहे थे। पिछले दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी को तब यह नहीं दिखाई दे रहा था। चुनाव नजदीक आते ही उनको दलितों की याद आने लगी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा पीएम का बयान राजनीति से प्रेरित
बसपा प्रमुख ने गोरक्षकों पर दिए पीएम के बयान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं इस लिए मोदी नींद से जाग गये हैं। अब उन्हें दलितों के बारे में याद आ रही है। गुजरात के मामले में भी मोदी खामोश ही थे। दलित उनकी चालाकी में फंसने वाला नहीं है।
मायावती ने अपने बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा, ‘मैं आया राम, गया राम पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।’ मौर्य ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर 22 जून को बसपा से इस्तीफा दे दिया था। स्वामी आज बीजेपी में शामिल होंगे। वहीं कहा जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वामी के भाजपा में शामिल होने से खुश नहीं हैं।