2 बड़े सुपरस्टार के साथ अमिताभ की अगली फिल्म ‘झुंड’,पहली ही फिल्म से कमाए थे 100 करोड़

मराठी डॉयरेक्टर नागराज मंजुले 2016 ‘सैराट’ ने  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। ऑनर किलिंग जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म में रिंकू राजगुरू और आकाश ठोसर नजर आए थे। लोगों ना सिर्फ इस जोड़ी को बहुत पसंद किया बल्कि इनकी एक्टिंग के भी कायल हो गये थे।

फैंस कई साल इस जोड़ी के साथ आने का इंतजार कर रहे थे। अब नागराज मंजुले ने फैंस की इच्छा को पूरा करने जा रहे हैं। इन दिनों अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस फिल्म का निर्देशन नागराज मंजुले कर रहे हैं। अमिताभ की इस फिल्म में अब ‘सैराट’ के दोनों सुपरस्टार भी नजर आएंगे।

रिंकू, आकाश के अलावा ‘सैराट’ में ‘सुमन अक्का’ का किरदार निभाने वाली छाया कदम भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। छाया फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में होंगे, जो अपने मोहल्ले के बच्चों को फुलबॉल के लिए तैयार करते हैं। रिंकू और आकाश भी फिल्म में फुलबॉल खेलते नजर आएंगे।

‘झुंड’ की बात करें तो यह फिल्म विजय बरसे की जिंदगी पर आधारित होगी, जो गली-मोहल्ले के लड़कों को जुटा कर उनकी एक फुटबॉल टीम तैयार करते हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग भी नागपुर में चल रही है।

दुनिया का ध्यान रखने वाले संगठन में ही हो रहा महिलाओं का शोषण

अमिताभ बच्चन लगातार अपने सोशल मीडिया से सेट पर शूट की गई फोटोज को शेयर करते रहते हैं। ‘झुंड’ का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले सविता राज हीरेमठ, मंजुले और तांडव फिल्म एंटरटेंमेंट लिमिटेड कर रही है।

LIVE TV