फ्रेंड्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में मेरठ व विकासनगर की टीमें जीतीं

विकासनगर : डाकपत्थर मैदान पर आयोजित फ्रेंड्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में मेरठ व विकासनगर की टीमें जीतीं। इनके बीच बुधवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।
विकासनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में पहला मैच विकासनगर बी व मुरादाबाद की टीमों के बीच हुआ। पहले खेलते हुए विकासनगर ने बीस ओवर में 190 रन का लक्ष्य रखा। निखिल चौहान ने 42 रन का योगदान दिया। मुरादाबाद के अप्रित व विक्की ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मैदान में उतरी मुरादाबाद की टीम 85 रन पर आलआउट हो गई। अंशुल ने 24 रन, मनीष ने 20 रन का योगदान दिया। विकासनगर के अक्षय ने चार, शिवम ने दो विकेट लिए। दूसरा मैच दधिची क्रिकेट क्लब मेरठ व मुरादाबाद के बीच खेला गया। मुरादाबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाए। शिखर ने 36, मनीष ने 28 रन का योगदान दिया। मेरठ के नदीम, विशाल व चांद ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मैदान पर उतरी मेरठ की टीम ने तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। मेरठ व विकासनगर टीमों के बीच बुधवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मौके पर तरुण कुमार, रधुवीर, अश्विनी, साहिल, आशु, रज्जाक, आदित्य, रोहन आदि मौजूद रहे।

LIVE TV