कांग्रेस नेता फैसल लाला ने सपा केबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म खान और उनके प्रशासन पर अपनी लकड़ी की फेक्ट्री में आग लगाने का आरोप लगाया है फैसल का केहना है की आज रामपुर प्रशासन उनकी फेक्ट्री में आया था और आग लगा कर चला गया । इस मामले लेकर राष्टपति और राज्यपाल से शिकायत करूँगा ।
दो घंटे तक 2 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया अभी तक फायरकर्मियों को आग का कारण पता नहीं लगा है । उधर फैसल ने अपने बूढ़े पिता और फेक्ट्री में काम करने वाले मज़दूरों के साथ ज़मीन पर लेटकर पर्दशन कर आज़म खान के खिलाफ नारेवाजी कर रोष प्रकट किया है।दरअसल रामपुर में कांग्रेस नेता फैसल आज़म खान के कड़े प्रतिद्वंद्वी माने जाते है । लगातार आज़म खान के खिलाफ गवर्नर से शिकायत करते है तो कभी उनके खिलाफ मुकद्दमे लिखबाते है हलाकि आज़म खान के खिलाफ किसी कारवाही में अभी कुछ नहीं हुआ है जबकि उलटा फैसल को ही कई मुकद्मो में जेल जाना पड़ा है ।