
आपमें से अधिकतर लोग फेसबुक इस्तेमाल करते होंगे। कई लोगों के पास तो 8-10 अकाउंट होंगे, क्योंकि कई लोग पासवर्ड भूल जाने पर तुरंत नया फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं।
आप खाली समय में अपने फेसबुक पर कुछ-ना-कुछ शेयर भी करते रहते हैं, लेकिन यदि हम आपसे कहें कि आप अपना फेसबुक बेच दीजिए तो आप कहेंगे कि यह क्या मजाक है।
आपको बता दें कि यही सच है कि आप अपने फेसबुक अकाउंट बेचकर नई Bajaj Pulsar 180 DTSi बाइक खरीद सकते हैं।
इस समय सबसे पहला सवाल आपके दिमाग में आ रहा होगा कि आखिर मेरे फेसबुक अकाउंट के बदले कितने पैसे मिलेंगे कि मैं बजाज की नई बाइक खरीद लूंगा तो आपको बता दें कि यदि आपको लगता है कि आपको फेसबुक छोड़ देना चाहिए.
तो आप अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं, लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि इसके लिए आपको 1,000 डॉलर यानि करीब 70,000 रुपये देने पड़ सकते हैं।
दरअसल ओहियो स्थित केनयन कॉलेज के कुछ शोधकर्ताओं ने मजाक में नहीं, बल्कि वास्तव में फेसबुक अकाउंट की बोली लगाई है, ताकि यह पता किया जा सके कि एक फेसबुक अकाउंट की कीमत कितनी है।
इसके लिए शोधकर्ताओं ने सर्वे में शामिल लोगों से सवाल पूछा कि यदि उन्हें फेसबुक छोड़ने के बदले पैसे दिए जाएं तो वे 1 दिन, 1 सप्ताह, एक महीना या 1 साल के लिए कितने पैसे लेंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि सर्वे में शामिल लोगों को इसके लिए पैसे भी दिए गए। इस सर्वे में शामिल लोगों ने एक साल के लिए फेसबुक बंद करने के बदले में औसतन 1,000 डॉलर यानि 70,000 रुपये की मांग की।
ऐसे में इस कीमत में कुछ और पैसे मिलाकर पर आप नई Bajaj Pulsar 180 DTSi खरीद सकते हैं जिसकी कीमत करीब 70,243 रुपये है।