फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में कॉम्पिटिटर थे विजय, माधवन : पुष्कर

फिल्मकार पुष्करचेन्नई : फिल्मकार पुष्कर का कहना है कि रोमांच व मारधाड़ से भरपूर आगामी तमिल फिल्म ‘ में अभिनेता विजय सेतुपति और आर. माधवन प्रतिस्पर्धी थे और उन्होंने फिल्म का खातिर एक-दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करने में कोई कोताही नहीं बरती। फिल्म में पहली बार माधवन और विजय ने काम किया है।

यह  भी पढ़ें–  हमें दबे-कुचलों के लिए अवश्य लड़ना चाहिए : मीरा कुमार 

पुष्कर ने दो लोकप्रिय कलाकारों के साथ काम करने के बारे में बताया, “यह एक मिथक है कि बिना किसी अनबन के दो बड़े सितारे साथ में काम नहीं कर सकते हैं। विजय और माधवन प्रतिस्पर्धी की तरह थे, लेकिन निश्चित रूप से दोनों के बीच अहम का कोई टकराव नहीं था। वे बढ़िया दृश्य करने को लेकर चिता करते थे और उन्होंने एक-दूसरे से बेहतरीन प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।”

यह  भी पढ़ें GST की पहली मार, बढ़ेगी घरेलू गैस की कीमत

पुष्कर ने इस बात को स्वीकार किया है कि फिल्म एक पुरानी लोककथा के चरित्रों विक्रम और बेताल पर आधारित है।

उन्होंने बताया कि इस पुरानी लोक कहानी को उन्होंने आधुनिक रूप में नए ट्विस्ट के साथ बनाया है। कहानी पुलिस अधिकारी और गैंगस्टर के बारे में है। पुष्कर ने अपनी पत्नी गायत्री के साथ इस फिल्म का सह-निर्देशन किया है, जो सात जुलाई को रिलीज होगी।

 

LIVE TV