फिल्म ‘TOTAL DHAMAAL’ का First Look रिलीज, हुई हॉलीवुड के क्रिस्टल की एंट्री
बॉलीवुड के सिघंम यानि अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘टोटल धमाल’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. अजय देवगन की इस फिल्म में हॉलीवुड एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई है जो फिल्म का अहम हिस्सा है.
हॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी फीमेल बंदर क्रिस्टल इस बॉलीवुड फिल्म का हिस्स बन चुकी है. फिल्म के फर्स्ट लुक में अजय देवगन के कंधे में बैठी क्रिस्टल लोगों को हंसाने के लिए तैयार है.
First look of Ajay Devgn with Crystal from #TotalDhamaal… Costars Anil Kapoor, Madhuri Dixit, Riteish Deshmukh, Arshad Warsi, Jaaved Jaaferi, Sanjay Mishra and Pitobash… Directed by Indra Kumar… Fox Star Studios presentation… 22 Feb 2019 release. pic.twitter.com/DzfHHWDHvP
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के फर्स्ट लुक शेयर करते हुए फिल्म की कास्ट का खुलासा किया है.
कॉमेडी फिल्म्स मस्ती और ग्रैंड मस्ती जैसी हिट फिल्में देने वाले इंद्र कुमार ने डायरेक्ट है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी शामिल हैं. फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. बता दें कि इस फिल्म में लंबे समय के बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे.