पाकिस्तान पहुंचते ही फवाद खान को मिली सबसे बड़ी खुशी

फवाद खानमुंबई बॉलीवुड एक्टर फवाद खान इन दिनों भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की वजह से भी चर्चा में हैं। इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है। दरअसल फवाद दूसरी बार पापा बन गए हैं।

फवाद खान की खुशी

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को फवाद की पत्नी सदफ ने लाहौर के हामिद लतीफ़ हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म दिया है। आपको बता दें कि भारत में फिल्म की शूटिंग ख़त्म करने के बाद फवाद अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को लेकर पाकिस्तान चले गए थे।

फवाद और सदफ ने सात साल के अफेयर के बाद 11 नवंबर 2005 में लाहौर में ही शादी कर ली थी। उस समय फवाद की उम्र 17 साल थी।इनका एक बेटा है, जिसका नाम आयान है।

फवाद की अपकमिंग फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।

पाकिस्तान कलाकारों पर महेश भट्ट का बयान

महेश भट्ट ने कहा कि ‘सीमा पार रहने वाले मेरे भाई-बहन आतंकवाद से सबसे ज्यादा ग्रस्त हैं, उन्हें आतंक के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना होगा। जब पेशावर में 131 बच्चों की मौत हुई, तब हम भारत में रोए क्योंकि हमने वही महसूस किया जो वो कर रहे थे। मैं हाथ जोड़कर और घुटनों पर आकर फवाद खान और यहां आने वाले सभी कलाकारों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और हमारी आतंकवाद की निंदा करें, इससे रिश्तेत बेहतर होंगे।

LIVE TV