फर्जी महिला अधिवक्ता के खिलाफ वकीलों ने लगाया जाम, महिला ने दी जान देने की धमकी

REPORT – ARJUN VERSHNEY

अलीगढ़-अलीगढ़ फर्जी महिला अधिवक्ता के खिलाफ वकीलों ने रोड पर लगाया जाम, जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फर्जी महिला अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता पर मुकदमा दर्ज कराया था।

मोबाइल टावर पर 4 घंटे तक चली रही थी फर्जी महिला अधिवक्ता, जान देने की दे रही थी धमकी उसी के बाद पुलिस ने किया था मुकदमा दर्ज, पुलिस के समझाने के बाद वकीलों ने खोला जाम फर्जी महिला अधिवक्ता के खिलाफ कार्यवाही की कर रहे थे वकील मांग।

दरअसल दिल्ली गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली फर्जी महिला अधिवक्ता का आरोप था कि वह सीजेएम कोर्ट में गई थी उसी दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किला सोनू गुप्ता ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी, कार्रवाई की मांग को लेकर महिला एसएसपी आकाश कुलहरी से भी मिली थी।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की तहरीर पर महिला अधिवक्ता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में हुआ था 420 का मुकदमा दर्ज, मुकदमे से नाराज होकर महिला अधिवक्ता दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मोबाइल टावर पर चढ़ा गई थी, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद महिला अधिवक्ता 4 घंटे बाद टावर से नीचे उतरी थी, पुलिस ने महिला अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पिथौरागढ़ से बड़ी खबर : धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिनों से बंद

इसी से नाराज वकीलों ने दिल्ली मुरादाबाद नेशनल हाईवे को 2 घंटे के लिए जाम कर दिया, घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए, कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर जाम को अधिकारियों ने खुलवा दिया, एसपी सिटी अभिषेक झा ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV