न शाहरुख न कोई बड़ा स्टार फिर भी फिल्म बनाएंगी फराह खान

मुंबई| फेमस स्टार्स को लेकर फिल्म बनाने के लिए मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने मंगलवार को कहा कि उनकी अपकमिंग फिल्म लड़कियों पर केंद्रित होगी और उसमें कोई मशहूर स्टार नहीं होगा। फराह अपनी अपकमिंग फिल्म में शाहरुख को कास्ट नहीं करेंगी। अक्सर उनकी फिल्मों में शाहरुख ही लीड रोल निभाते हैं।

फराह खान

यह भी पढ़ें; श्रीदेवी की बेटी ने फिर की गंदी बात, तस्‍वीर वायरल

फराह ने बताया, “मैने एक पटकथा लिखी है और इस बार यह छोटी है और इसमें कोई स्टार शामिल नहीं है। यह दो लड़कियों पर बेस्ड है। मैने इसमें किसी बड़े स्टार को शामिल नहीं किया है।”

यह भी पढ़ें; इंस्टाग्राम पर कपिल की गर्लफ्रेंड ने मचाया बवाल

उन्होंने कहा, “मेरे लिए किसी 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म को बनाना आसान था, लेकिन 20 करोड़ के बजट वाली फिल्म में समय लग रहा है क्योंकि इसमें कोई स्टार शामिल नहीं है।”

फराह खान के साथ शाहरुख खान

फराह ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी बड़े बजट और बड़े स्टार्स वाली फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी इस फिल्म में नए कलाकार होंगे, उन्होंने कहा, “नहीं, यह नए कलाकारों को लेकर नहीं बन रही, तब मुझे 20 करोड़ भी नहीं मिलेंगे। यह लड़कियों पर केंद्रित फिल्म है।”

यह भी पढ़ें; साउथ के स्टार चिरंजीवी से कटरीना ने कहा, प्लीज… मै ऐसा नहीं कर सकती

फराह का कहना है कि बड़े स्टार्स को लेकर फिल्म बनाना आसान है। ऐसी फिल्म के विषय पर आपको कम काम करना पड़ता है क्योंकि फिल्म में बड़ा स्टार होता है।

उन्होंने कहा, “स्टार्स फिल्म को आसानी से सफल बना देते हैं। अन्यथा सभी आपकी पटकथा पर 100 सवाल खड़े कर देते हैं।”

LIVE TV