फतेहपुर में पुलिस के हाथ चढ़े पशु तश्कर, 92 पशु किये गए बरामद

रिपोर्ट राम चन्द्र सैनी

फतेहपुर

फतेहपुर पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है और इसी अभियान का नतीजा रहा कि हाईवे से लगे थानों पर रात में अभियान के तहत पांच ट्रक और 92 के करीब जानवरों को बरामद किया है।

वहीं पुलिस ने 13 पशु तस्करों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने ये कार्रवाई मलवा, औंग, कल्याणपुर और बिंदकी थाना क्षेत्रों में की है।

पशु तस्कर

पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में कार्रवाई की है।

पुलिस की माने तो मुखबिर से काफी वक्त से जानकारी मिल रही थी कि अवैध तरीके जानवरों की तस्करी का खेल देर रात खेला जा रहा था।

2 साल में सीबीआई पूरी नहीं कर पाई जांच, SC ने लगाई फटकार

जिस पर पुलिस ने पूरी तैयारियों के साथ कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा और पशु तस्करों की कमर तोड़ते हुए कार्रवाई की है, वहीं एसपी की माने तो कुछ ट्रक टोल के बैरियर तक को तोड़कर निकल गए. जिनको पीछा करके पकड़ा गया।

LIVE TV