प्लेऑफ से एक जीत दूर CSK , आज RCB से मुकाबला !

आईपीएल-12 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उसके घर में उतरेगी. चेन्नई की नजरें पिछले मैच मे मिली हार को भुलाकर प्लेऑफ के लिए जगह पक्की करने पर होंगी.

यह मुकाबला रात 8.00 बजे से खेला जाएगा. गत चैम्पियन चेन्नई की टीम को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार का सामना करना पड़ा था, जो मौजूदा सत्र में उसकी सिर्फ दूसरी हार थी. बेंगलुरु के खिलाफ अगर टीम जीत दर्ज करती है तो उसके 16 अंक हो जाऐंगे, जो अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए काफी होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चोट के कारण टीम के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान में नहीं उतर पाए थे, लेकिन रविवार को होने वाले मैच के लिए उनके फिट रहने की उम्मीद है. टूर्नामेंट का शुरुआती मैच खेलने वाली दोनों टीमों का अभियान बिल्कुल अलग तरह का रहा है. चेन्नई की टीम एक बार फिर उम्मीदों पर खरी उतरी, तो वहीं रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

फिर फंसें सिद्धू बयानबाज़ी में, छत्तीसगढ़ में कहा – ‘अल्लाह हू अकबर’, सिख संगठन ने लिखा पत्र !

इसमें कोई शक नहीं कि शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली बेंगलुरु की टीम का हौसला बढ़ा होगा. आंद्रे रसेल और नीतीश राणा की ताबड़तोड़ पारियों के बावजूद बेंगलुरु जीत दर्ज करने में सफल रही. टीम की नौ मैचों में यह सिर्फ दूसरी जीत है, लेकिन वह अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

बेंगलुरु की टीम हालांकि 2016 के प्रदर्शन से प्रेरणा ले सकती है, जब उसने शुरुआती सात में से पांच मैच गंवाने के बाद अंतिम सात में से छह मैचों को जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी. केकेआर के खिलाफ दिग्गज एबी डिविलियर्स की गैरमौजूदगी में कप्तान विराट कोहली ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए सत्र की अपनी पहली शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. डिविलियर्स की संभावित वापसी से बेंगलुरु की टीम घरेलू मैदान में सत्र के आखिरी मैच में प्रशंसकों को जीत का जश्न मनाने का मौका देना चाहेगी.

दोनों टीमें-

RCB : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, नाथन कूल्टर नाइल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोईन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रयास रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.

CSK : अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

LIVE TV