प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, चार मंजिला इमारत जमींदोज
लुधियाना: पंजाब में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 22 लोग फैक्ट्री के अन्दर फंसे हुए बताए जा रहे हैं। लुधियाना में हुई इस घटना के बाद बचाव दल और पुलिस मौके पर पहुंच चुके हैं। कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
घटना के बाद चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है।