प्रीति महापात्रा बन सकती हैं कांग्रेस के बड़े नेता की मुसीबत

प्रीति महापात्रालखनऊ। यूपी की राजनीति में आते ही हलचल मचाने वाली प्रीति महापात्रा अब कांग्रेस के एक बड़े नेता के लिए मुसीबत बन सकती हैं। प्रीति ने राज्यसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है। उन्हें भाजपा से समर्थन हासिल है।

यह भी पढ़ें : यूपी की राजनीति में खूबसूरत एंट्री, इस महिला के पीछे पड़े हैं मोदी के दुश्‍मन

यूपी में राज्यसभा की 11 सीटें हैं। प्रीति ने 12वें प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है।  उनके समर्थन में भाजपा के विधायकों के साथ कई विरोधी पार्टियों के नेता भी आ गए हैं। लेकिन इस वजह से अब कांग्रेस के बड़े नेता और वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्बल मुश्किल में पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ये हैं मोदी की सबसे हॉट विधायक

प्रीति महापात्रा का गणित

यूपी से राज्यसभा के 11 उम्मीदवार तय होने हैं। इनमें एसपी के सात, बीएसपी के दो, बीजेपी और कांग्रेस के एक-एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार है। प्रीति महापात्रा निर्दलीय उम्मीदवार हैं। इसी वजह से अब चुनाव होंगे। एक उम्मीदवार को राज्यसभा जाने के लिए 34 विधायकों के वोट जरूरी होते हैं। इस लिहाज से सपा के सात उम्मीदवारों के लिए 238 विधायक चाहिए, जबकि उनके पास 229 हैं। हालांकि उनके पास बाहरी विधायकों का समर्थन है।

यह भी पढ़ें : मुस्लिमों के लिए कानून बदलने को तैयार मोदी सरकार

बसपा के पास अपने दो उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त विधायक हैं। लेकिन पार्टी में विद्रोही रुख अपनाए बाला प्रसाद अवस्थी मंगलवार को प्रीति के प्रस्तावक बने नजर आए। इससे बसपा में खलबली मची हुई है।

बीजेपी के पास यूपी में 41 विधायक हैं और उसके राज्यसभा उम्मीदवाद शिव प्रताप शुक्ला हैं। बीजेपी के बचे सात विधायकों के वोट प्रीति को मिलने तय हैं। प्रीति के नामांकन में बीजेपी के 10 विधायक भी मौजूद थे। अन्य निर्दलीय विधायक भी उनका साथ देने को आतुर हैं।

वहीं, कांग्रेस के पास कपिल सिब्बल के लिए केवल 29 वोट हैं। सिब्बल को पांच वोटों की कमी है। लेकिन फिलहाल कोई उनका साथ देने को तैयार नहीं दिख रहा। ऐसे में कांग्रेस के इस वरिष्‍ठ नेता की राज्यसभा जाने की इच्छा अधूरी भी रह सकती है।

प्रीति महापात्रा हैंं बिजनेसवुमन

प्रीति गुजरात की रहने वाली हैं और कई मौकों पर खुद को मोदी भक्त कह चुकी हैं। इनके पति हरिहर पात्रा गुजरात के बड़े बिजनेसमैन हैं। प्रीति खुद भी बिजनेसवुमन हैं और एनजीओ चलाती हैं। प्रीत‌ि के पत‌ि मुंबई में रहते हैं। जानकारी के मुताब‌िक, मुंबई में रहने वाले प्रीत‌ि के पत‌ि पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है और मुंबई में मुकदमा भी दर्ज है।

LIVE TV