प्रिंस नरूला पर चढ़ा सुल्तान फीवर, बनेंगे पहलवान

प्रिंस नरूलामुंबई| रियलिटी टीवी स्टार प्रिंस नरूला आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘बाधो बहू’ में दिखाई देंगे।

‘एमटीवी रोडीज 2’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 8’ और ‘बिग बॉस 9’ जैसे लोकप्रिय नॉन फिक्शन शो के विजेता रह चुके प्रिंस पहलवान के रूप में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें; रियो ओलंपिक के लिए केटी पेरी ने लांच किया म्यूजिक वीडियो

धारावाहिक में उन्हें प्यार से लकी कहा जाएगा।

प्रिंस नरूला शो के लिए उत्साहित

प्रिंस नरूला के मुताबिक, “मैं धारावाहिक को लेकर उत्साहित हूं। आप मुझे पहलवान के रूप में देखेंगे और मैं किरदार के साथ न्याय करने के लिए खुद पर काम कर रहा हूं। इसमें मैं हरियाणवी पहलवान के रूप में दिखाई दूंगा, जिसके लिए मैं खुद पर काम कर रहा हूं।”

यह भी पढ़ें; अपनी ही फिल्म के साइड रोल में नज़र आएंगे दबंग खान

प्रिंस ने कहा, “धारावाहिक और रियलिटी शो अलग-अलग हैं और मैंने इस अनुभव का आनंद लिया।”

‘बाधो बहू’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होगा।

LIVE TV