रियो ओलंपिक के लिए केटी पेरी ने लांच किया म्यूजिक वीडियो

केटी पेरीलॉस एंजिलिस| सिंगर केटी पेरी ने 2016 के रियो ओलंपिक के लिए बहुप्रतिक्षित म्यूजिक वीडियो ‘राइज’ जारी कर दिया है।

एसशोबिजडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक पेरी ने ट्वीट कर बताया, “खून, पसीना (काफी सारा) और आंसू बहाकर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। आखिरकार मेरा नया वीडियो ‘राइज’ आ ही गया।”

यह भी पढ़ें; अपनी ही फिल्म के साइड रोल में नज़र आएंगे दबंग खान

सिंगर केटी पेरी का नया वीडियो

इस वीडियो को पॉल गोरे ने निर्देशित किया है और इसके निर्माता हैं मैथ्यू आयरिश और डेनी लेकवुड।

इस वीडियो में पेरी लाल पैराशूट को उड़ाने की कोशिश में काफी मेहनत करते दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें; कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? अब उस दिन चलेगा पता…

यहां तक कि इसे उड़ाने की कोशिश में पानी में गोता लगाती है और पहाड़ों की चढ़ाई भी करती है और आखिरकार कामयाब होती है।

पेरी ने इससे पहले कहा था कि यह गाना कई सालों से उनके पास था।

यह भी पढ़ें; कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का स्क्रिप्‍ट राइटर गिरफ्तार, हत्‍या का आरोप

उन्होंने कहा, “मैं इसे अभी पूरा करना चाहती थी, बजाए इसके कि मैं अगले एलबम के लिए इसे बचा कर रखूं। क्योंकि अब पहले से कहीं अधिक हमारी दुनिया को एकजुट करने की जरूरत है। मैं जानती हूं कि साथ मिलकर हम डर से ऊपर उठ सकते हैं, हमारे देश में और दुनिया भर में।”

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=hdw1uKiTI5c]

LIVE TV