प्रतिबंधित होने के बावजूद सुर्खियों में सीएम योगी, अयोध्या दौरे में दलित के घर खाया खाना…

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने दलित बस्ती सुतहटी का दौरा किया और पीएम आवास योजना के लाभार्थी महावीर के घर गुड़-चना खाया। यहां वे हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन के साथ संतों से मुलाकात करेंगे। सीएम अयोध्या से बलरामपुर जाएंगे।

बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन में निर्वाचन आयोग ने योगी पर 72 घंटे प्रचार न करने की हिदायत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दलित बस्ती सुतहटी का दौरा किया। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी महावीर से मुलाकात की। परिवार ने माला पहनाकर आरती उतारकर योगी का स्वागत किया।

परिवार के आग्रह पर खाया खाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महावीर के घर वालों से पूछा कि पीएम आवास मिलने में किसी तरह का पैसा तो नहीं देना पड़ा। इसके अलावा उनसे अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। परिवार के कहने पर उन्होंने भोजन भी किया। उन्होंने खाने में तोरई की सब्जी और एक रोटी खाई। साथ ही घर के बच्चों से भी बात की। उन्होंने घर के बच्चों को माला भी पहनाई।

देवीपाटन शक्तिपीठ में करेंगे रात्रि विश्राम
अयोध्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर जाएंगे। यहां वे तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। शक्तिपीठ में रात्रि विश्राम के बाद सीएम गुरुवार सुबह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

TikTok डिलीट होने से भारत को होंगे ये भारी नुकसान !

मंगलवार को हनुमान सेतु मंदिर गए थे योगी
चुनाव आयोग की सख्ती के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान से दूर हैं। मंगलवार को उन्होंने लखनऊ में हनुमान सेतु पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की थी। उन्होंने यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया था। यह भी कहा था कि आयोग उन्हें हनुमान जी से दूर नहीं कर सकता है।

LIVE TV