
TikTok: गूगल और एपल ने अपने प्लैटफॉर्म से TikTok को डिलीट कर दिया है. मतलब अब इन दोनों प्लैटफॉर्म से कोई भी TikTok डाउनलोड नहीं कर सकता. दोनों कंपनियों ने हाईकोर्ट और भारत सरकार के आदेशों को मानते हुए ये कदम उठाया है. मंगलवार देर रात तक तो दोनों प्लैटफॉर्म पर ये एप्लिकेशन मौजूद था लेकिन बुधवार सुबह हटा लिया गया. यानी कि फुल स्टॉप.
अब कंपनी ने पहले इस पर क्या कहा, भारत सरकार का क्या टेक था, मद्रास हाईकोर्ट ने इस पर क्या टिप्पणी की थी. ये सारी बातें तो हो गई.
अब आते हैं उन लोगों पर जो TikTok पर वीडियो बनाते थे. बताइये, सरकार ने तो उन बेचारों का करियर ही खत्म कर दिया. शुरू होने से पहले ही. तो दोस्तों आज हम बात करेंगे कि TikTok के बैन होने से भारत को 5 बड़े नुकसान क्या-क्या होने वाले हैं –
1# सरकार का बुर्जुआ कदम –
ये सरकार का एक बुर्जुआ कदम ही तो ठहरा. क्यूंकि इस फैसले ने उन उभरते हुए सितारों का करियर समाप्त कर दिया, जो दिन भर टिक-टॉक पर वीडियो बनाते. पहले वहां पर लाइक्स पाते फिर वहां पर बने वीडियोज़ को व्हाट्स अप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्सपोर्ट कर विदेशी मुद्रा लाइक्स भी अर्जित करते. यूं एक टिक-टॉक ही तो था सेलिब्रिटीज़ के पिरामिड में सर्वहाराओं वाली रैंक के लिए.
2# प्रतिभा पलायन –
TikTok के भारत में 12 करोड़ यूज़र्स हैं. संभावना है कि वो चीन की तरफ चले जाए. मोदी जी के मेड इन इंडिया को एक बड़ा झटका.
SC का अहम फैसला: शादी का झांसा दे बनाए शारीरिक संबंध तो हो जाएगी ये आफत…
3# जॉबलेस इकॉनमी –
बेरोजगारों की संख्या में भारी इज़ाफा हो जाएगा. क्यूंकि जब पकौड़े तलना रोज़गार है तो टिक-टॉकियाना भी तो सेलिब्रिटी बनने की इंटर्नशिप है. भारत सरकार की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाएगी, एक तो वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले ही बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पा रहे थे. अब बेरोजगारी और बढ़ने से सरकार पर और भत्ता देने का नैतिक दबाव बढ़ जाएगा.
4# डीमॉनेटाईज़ेशन 2.0 –
नोटबंदी से भी बड़ा नुकसान है ये. अब सोचिए नोटबंदी ने तो कभी 12 करोड़ लोगों को बेरोज़गार नहीं किया, लेकिन TikTok ने कर दिया. अब चुनाव का समय है तो सरकार को इसकी नैतिक ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. बताइये, लेनी चइये कि नहीं!
5# धरना-प्रदर्शनों में बढ़ोतरी
देश में चुनाव चल रहे हैं, लोग पहले से ही रैली और भाषणों से परेशान है. वैसे में 12 करोड़ लोगों के एक झटके में बेरोज़गार होने की वजह से धरना प्रदर्शनों की भी संख्या में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ गई है. ये पुलिस प्रशासन के लिए चिंता की बात है, क्योंकि दोनों चीजें उन्हें ही मैनेज करना होता है. इस नुकसान को भी बड़े नुकसान में रख सकते हैं.
ये तो हुई नुकसान की बात, अब TikTok यूज़र्स की भी बात कर लेते हैं, जो इस फैसले के बाद दीवार पर सिर मार रहे हैं. बुधवार की सुबह खबर मिलने के बाद एक भाई ने TikTok यूजर्स से पूछा कि कईसन हो भईया, तो जवाब कुछ ऐसा मिला:
कई घरों के छत पर कुछ TikTok यूजर्स इस तरह भी दिख रहे हैं. उन लोगों में भारी नाराज़गी है.मतलब ठीक चुनाव के बीच में सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था.
TikTok यूजर्स में भारी गुस्सा है. अब कुछ खबरें ऐसी भी आ रही है कि कुछ यूजर्स धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. बैन के फैसले पर सवाल भी उठाने जा रहे हैं.
अगर सीरियस होकर देखें तो कुछ टिकटॉक यूजर्स इस फैसले से वाकई बहुत नाराज़ है. उनका कहना है कि जब आप योग्य हों और लोग आपकी योग्यता ना पहचाने तो दुख पहुंचता है.
अब क्या बताए इस फैसले से हमें भी भी दुख पहुंचा है. कैसे साबित करें समझ में नहीं आ रहा है, सीना चीर के दिखाए का?
बाकी ये तो आपको पता ही है कि मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बेंच ने 3 अप्रैल को TikTok पर रोक लगाने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना था कि इस एप से पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिल रहा है, इसीलिए इसे जल्द से जल्द बंद किया जाए.
फिर TikTok वाले इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर गए. सुप्रीम कोर्ट ने भी ये कहते हुए मामला खारिज कर दिया कि अभी ये कोर्ट में सुनवाई चल ही रही है, इसलिए वो इस पर फैसला नहीं दे सकते. मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होनी है.
दूसरी तरफ भारत सरकार ने भी गूगल और एपल को लेटर भेजकर इसे प्लेस्टोर से हटाने के लिए कहा था. जिसके बाद बुधवार को दोनों प्लैटफॉर्म से इस एप को हटा लिया गया.