महेश भट्ट को आया अक्षय कुमार पर प्यार, मौके पर बिग बी संग दिखे ये फ़िल्मी सितारे

महेश भट्ट को आया अक्षय कुमार पर प्यार, मौके पर बिग बी संग दिखे ये ये फ़िल्मी सितारे

मुंबई। शुक्रवार को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट की बेटी साक्षी भट्ट की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी से जो तस्वीरें आई हैं, वो बेहद ख़ास हैं। पार्टी में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, रेखा, आमिर ख़ान आदि की मौजूदगी बेहद ख़ास रही।

महेश भट्ट को आया अक्षय कुमार पर प्यार, मौके पर बिग बी संग दिखे ये ये फ़िल्मी सितारे

ऊपर की तस्वीर में आपने देखा कि फ़िल्मकार महेश भट्ट ने अक्षय कुमार को कितने प्यार से किस कर लिया। इस तरह की तस्वीरें आमतौर पर कम ही देखने को मिलते हैं। महेश भट्ट फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिनका सम्मान हर कोई करता है।

और वो इसलिए भी क्योंकि महेश भट्ट सभी से अंदाज़ में कनेक्ट भी कर लेते हैं। इसी तस्वीर में अक्षय के साथ उनके प्यार और अपनापन को समझा जा सकता है।महेश भट्ट को आया अक्षय कुमार पर प्यार, मौके पर बिग बी संग दिखे ये ये फ़िल्मी सितारे

इस मौके पर अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ ख़ास तौर से मौजूद रहे। बच्चन भट्ट परिवार के काफी क्लोज़ रहे हैं। इन दिनों अमिताभ महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट के साथ एक फ़िल्म भी कर रहे हैं।

 

पति ने की प्रेमिका की हत्या, पत्नी ने पकड़वाया

रेखा की मौजूदगी भी इस मौके पर चर्चा में रही। कभी बिग बी और रेखा की नजदीकियां सुर्ख़ियों में रहा करती थीं। आज भी दोनों किसी एक पार्टी में नज़र आ जाते हैं तो लोगों को इन दोनों के पुराने किस्से याद आ जाते हैं।

अपनी कजिन की रिसेप्शन पार्टी में आलिया भी मौजूद रहीं और उन्होंने कुछ इस अंदाज़ से सबका दिल भी जीत लिया।

 

इन सभी स्टार्स के अलावा कार्तिक आर्यन, इमरान हाशमी, बिपाशा बसु आदि कई सेलेब्स भट्ट परिवार के इस जश्न में शामिल रहे। कुल मिलाकर यह शाम सितारों से भरी रही।

LIVE TV