
अगर आपसे कोई यह कहे कि जापान के पॉपुलर पोर्न स्टार की हाइट महज 3.6 फुट है तो आप यकीनन इसे मजाक के तौर पर लेंगे। लेकिन यह कोई मजाक नही बल्कि हकीकत है। जी हां जापान के फेमस पोर्न स्टार कोही निशि जिनकी उम्र तो 24 साल है मगर एक बीमारी के चलते उनका कद सिर्फ साढ़े तीन फुट ही रह गया। यही नहीं, उसका चेहरा भी इस तरह है कि वह देखने में बिल्कुल बच्चों से ही लगते हैं ।
वैसे एक बात आपको शायद नही पता होगी कि कोही कम्प्यूटर प्रोग्रामर भी रह चुके हैं और फिलहाल वह रोजी-रोटी कमाने के लिए एडल्ट और पोर्न फिल्मों में काम करते हैं। हालांकि अपनी शारीरिक कमियों के चलते अपने इस काम के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उनकी यह हालत म्यूकोपॉलीसैक्रिडोसिस नामक एक लाइलाज बीमारी की वजह से हुई है। इसके चलते उसकी हड्डियों का विकास नहीं हो पाया और रीढ़ की हड्डी में भी दिक्कतें पैदा हो गईं। हड्डियों और रीढ़ की कमजोरी के कारण कोही पांच मिनट से ज्यादा खड़ा नहीं रह पाता। इसलिए उसके ज्यादातर सीन बेड पर लेटी हुई अवस्था में फिल्माए जाते हैं।
इस बीमारी की वजह से कोही के हाथों में इतनी ताकत भी नही है कि वह एक प्लास्टिक बोतल का ढक्कन भी खोल सकें। यही नहीं, उन्हें बाएं कान से सुनाई भी नहीं देता।
हालांकि बोन मैरो ट्रांसप्लांट होने के बाद उसकी बीमारी तो नहीं बढ़ रही है, लेकिन पहले से जो दिक्कतें पैदा हो चुकी हैं, उनका कोई इलाज नहीं है।
ऐसे मारी इंडस्ट्री में ऐंट्री
कोही मिशि और जापान की मेनस्ट्रीम फिल्मों और पोर्न फिल्मों के डायरेक्टर केई मोरीकावा का परिचय पब में हुआ था। केई ने उसे गनारी ताकाहाशी से मिलाया, जो वहां कि पोर्न इंडस्ट्री में बड़ा नाम है।
गनारी ने उसे एडल्ट फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव दिया। कोही ने पहले एक प्रेजेंटेशन दिया, फिर गनारी ने उसका एक वीडियो बनवाया। वीडियो देखने के बाद गनारी ने उससे कहा कि दुनिया में कोई और तुम्हारी तरह काम नहीं कर सकता। जल्दी ही कोही जापान की पोर्न फिल्मों में पॉपुलर हो गए। उनका कहना है कि उनके मासूम चेहरे की वजह से महिलाएं और युवा को वह पसंद आते हैं।
कोही के मुताबिक उनकी वजह से बाल यौन शोषण में कमी आती है। इसके पीछे उनका तर्क है कि जैसे हिंसक वीडियोगेम और वॉर फिल्मों से लोगों की हिंसक भावनाएं शांत हो जाती हैं, वैसा ही असर उसके पोर्न वीडियो देखने वाले पीडोफिल्स (बाल यौन शोषण की मानसिकता वाले) पर पड़ता है।