
रुड़की। जहां एक तरफ छात्र-छात्राएं पढ़ने लिखने में अपना कीमती समय लगा कर अपने कल को सवांरने में रात दिन एक कर देते हैं. वहीं, कुछ परीक्षा के दलाल पेपर आउट करके मेहनती छात्र छात्राओं की किस्मत के साथ खिलवाड़ करते हैं.
जिसकी एक बानगी उत्तराखंड में पेपर लीक होने पर मिली है. दरअसल पूरा मामला भगवानपुर विधानसभा का है जहां सैकड़ों छात्र और छात्राओं ने एक जुट होकर उत्तराखण्ड सरकार पर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हमे सस्ती शराब नहीं बल्कि रोजगार चाहिए.
कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर रेलवे और मेला प्रशासन की संयुक्त बैठक
वहीं, रैली में मौजूद छात्रों ने बताया कि जिस तरह एक निजी कॉलेज में हुई परीक्षा मे नकल की पुष्टि हुई है वो बहुत ही निराशाजनक है. जिसमें एसआईटी की जांच में कक्ष निरीक्षक रचित पुंडीर और अन्य लोग पकड़े गए हैं.