पेट की समस्या से हैं पीड़ित तो ऐसे में छोड़ दें चॉकलेट खाना, जानिए क्यों …

चॉकलेट खाना अधिकतर सभी को पसंद होता है. कहते तो ये भी है कि डार्क चॉकलेट सेहत के लिए अच्छी भी होती है. लेकिन जब आपको पेट संबंधी समस्याएं हो तो ऐसे में चॉकलेट नहीं खानी चाहिए. पेट की खराबी से आपको बेचैनी होती है आपका कहीं मन भी नहीं लगता. मौसम में बदलाव आते ही सर्दी जैसी परेशानी शुरू होजाती है. यहां हम बता रहे हैं इनसे आप जल्दी ठीक हो सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं चॉकलेट से आपका पेट और भी ख़राब सकता है.

chocolate

कब्ज़ की समस्या:
कब्ज़ की समस्या है तो सबसे पहले चॉकलेट से कर लें तौबा क्योंकि चॉकलेट में शक्कर और कैफ़ीन की मात्रा काफ़ी अधिक होती है. जहां शक्कर को प्रोसेस करना आसान नहीं होता, वहीं कैफ़ीन के चलते डीहाइड्रेशन हो जाता है. डीहाइड्रेशन यानी जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है तब मल सख़्त हो जाता है. उसमें मौजूद दूध कब्ज़ को बढ़ा सकता है. वैसे भी डेयरी प्रॉडक्ट्स, लैक्टोज़ की मौजूदगी के कारण कब्ज़ बढ़ा देते हैं.

अगर आपको भी है ज्यादा खर्च करने की आदत तो हो सकती है ये बिमारी, जानें क्या हैं लक्षण…

करें ये उपाय:
इसके लिए आप ढेर सारे तरल पदार्थों को पेट में जाने दें. बीन्स, दालें, साबुत अनाज और फ़ाइबर से भरपूर चीज़ें खाकर भी आप कब्ज़ से जल्द निपट सकते हैं.

पेट की खराबी के दौरान आप जितना अधिक पानी पिएंगे या हेल्दी ड्रिंक लेंगे उतना ही जल्दी आप ठीक भी हो जायेंगे.

LIVE TV