
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) की मुश्किलें बढ़ने वाली है। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम से हनीट्रैप की पेन ड्राइव मामले में एसआईटी पूछताछ कर सकती है। जिसे लेकर विभाग ने उनके खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया है। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार (Umang Singhar) के बचाव में कमलनाथ ने कहा था कि मेरे पास हनीट्रैप (Honey Trap) की पेन ड्राइव है।

मध्यप्रदेश में हनीट्रैप की जांच कर एसआईटी ने उन्हें 2 जून को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। आपको यह भी बता दें कि एसआईटी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से पेन ड्राइव (Pen Drive) मांगी है। वहीं नोटिस में 2 जून को पूछताछ करने के लिए श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) स्थित उनके आवास पर पहुंचने का जिक्र किया है।