पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर बरसीं सोनिया गांधी

दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि राजनीति में सभ कुछ होता है साथ ही कहा कि आज कुछ लोग नया भविष्य नहीं, बल्कि नया इतिहास रचने में जुटे हुए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

उन्होंने कहा, ‘राजीव गांधी विशाल बहुमत से जीत कर आए थे लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल लोगों को डराने धमकाने के लिए नहीं किया.’ सोनिया की यह टिप्पणी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में आई है. दरअसल, सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया.

चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि वह आशा करते हैं कि जांच एजेंसियां कानून का सम्मान करेंगी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए सोनिया ने कहा, ‘राजीव गांधी मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प रखते थे.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर देश के कोने कोने तक जाकर यह संदेश दिया कि भारत की विविधता का उत्सव मनाकर ही देश को मजबूत बना सकते हैं.’

चिदंबरम की तमीम कोशिशों के बाद भी कोर्ट ने नहीं दी जमानत, सबूत का तोड़ नहीं निकाल पाए

राजीव गांधी ने शांति कायम करने में अहम भूमिका अदा की: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पंजाब, असम व मिजोरम शांति समझौतों पर हस्ताक्षर में भूमिका को लेकर याद किया. इन समझौतों ने सालों के संघर्ष व हिंसा को खत्म करने में मदद की.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘राजीव गांधी जी की कई उपलब्धियों में पंजाब, असम व मिजोरम समझौते भी हैं, जिससे वर्षों की हिंसा व संघर्ष को खत्म करने में सहायता मिली. आपसी सम्मान, समझ और शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की नींव पर निर्मित इन समझौतों ने भारतीय संघ को मजबूत किया.’

राजीव गांधी ने जुलाई 1985 में पंजाब समझौते पर हस्ताक्षर किया, जिसके जरिए सरकार ने सहमति दी कि चंडीगढ़ को पंजाब को स्थानांतरित किया जाएगा और राज्य विधानसभा के चुनाव इसी साल सितंबर में कराए गए.

असम समझौता एक मेमोरंडम ऑफ सेटेलमेंट (एमओएस) था. इस पर प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अगुवाई में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों व असम मूवमेंट के नेताओं के बीच नई दिल्ली में 15 अगस्त 1985 को हस्ताक्षर किया गया.

मिजोरम समझौते पर भारत सरकार व मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के बीच 1986 में हस्ताक्षर किया गया. यह समझौता मिजोरम में हिंसा व विद्रोह को समाप्त करने के लिए किया गया. राहुल गांधी की यह टिप्पणी कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर सप्ताह भर चलने वाले समारोह के दौरान आई है.

 

LIVE TV