
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यावद की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर की लाश उनके घर से बरामद की गई है। हालांकि, अभी उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार पुलिस थाने का है। जहां के खरगापुर में सब इंस्पेक्टर की लाश मिली है। वहीं इसकी सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक एसआई पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात थे। जबकि वर्तमान में वह पीएसी में थे। जानकारी के मुताबिक वह काफी दिनों से गैरहाजिर चल रहे थे। पुलिस की शुरूआती छानबीन में पता चला कि हाल में उनके खिलाफ किराएदार पर गोली चलाने का मामला दर्ज हुआ था। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।