दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में योग किया. पीएम मोदी के साथ रांची के प्रभात तारा मैदान में करीब 35 हजार लोगों ने योग किया. आज देश भर में लगभग 13 करोड़ लोग अलग-अलग जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में योग किया. उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.
अब नहीं खर्च होगा दवाइयों पर पैसा, अगर आज से ही करने लगेंगे ये योगासन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रोहतक में योग किया. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी मौजूद हैं.
Yoga being performed on-board INS Viraat (Decommissioned) at Western Naval Dockyard in Mumbai. #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/86ffcLzgQ0
— ANI (@ANI) June 21, 2019
रांची में बारिश में योग कर रहे हैं PM मोदी…
रांची में प्रधानमंत्री का संबोधन खत्म हो गया है. अब वह लोगों के साथ योग करने के लिए पहुंच गए हैं. पीएम जैसे ही योग करने पहुंचे तो वहां बारिश होना शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 35 हजार लोग मौजूद हैं.
Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi performs yoga at Prabhat Tara ground in Ranchi on #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/gUAEYg8Gr6
— ANI (@ANI) June 21, 2019
रांची में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी….
रांची में योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि आज देश-दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मना रहे हैं. दुनियाभर में योग के प्रसार के लिए मीडिया के साथी, सोशल मीडिया के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं. झारखंड में योग दिवस के लिए आना बहुत सुखद अनुभव है.