
रिपोर्ट- शिवा शर्मा
लखनऊ- लखनऊ के आईआईएम रोड पर जॉगर्स पार्क में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गयी जब छह लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और कूदने की धमकी देने लगे। टंकी पर चढ़े लोगों के साथ एक बच्चा भी शामिल है |
आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पास ही स्तिथ दुग्ग्गा चौकी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को दी बताया जा रहा है कि टंकी पर चढ़े लोगों में से 2 महिलाएं भी शामिल है टंकी पर चढ़े लोग लगातार योगी सरकार और हरदोई पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
टंकी पर चढ़े लोगों में एक शक्श वकील भी शामिल है यह सभी पेट्रोल की बोतल लेकर आत्महत्या की धमकी दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक़ यह सभी लोग हरदोई के रहने वाले हैं कुछ दिन पहले इस परिवार की एक लड़के का अपहरण हो गया था पीड़ित परिवार ने थाने पर रिपोर्ट लिखाई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोप है कि हरदोई के आला अधिकारियों से बेटे की बरामदगी के लिए गुहार लगायी लेकिन पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया। जिसके बाद सरकार तक अपनी आवाज पहुंचने के लिए आज यह परिवार यहां पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा था ।
सड़कों पर गायो की मौत का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पुलिस और अन्य अधिकारी पीड़ित परिवार को समझा कर नीचे उतरने का अनुरोध कर रहे हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है।