
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिर से आतंकी हमला हुआ है. यहां पर आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया है और आर्मी के 44 राष्ट्रीय राइफल्स को निशाना बनाने की कोशिश की है.
ये हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर हुआ है. सेना और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हो रही है. वहीं इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये हमला तब हुआ जब सेना की बख्तरबंद गाड़ी यहां से गुजर रही थी.
वहीं जम्मू और कश्मीर में एक दिन पहले ही IED हमला होने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद से ही सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने पुलवामा में हमले की धमकी की जानकारी भारत और अमेरिका से साझा की है.
सूत्रों का कहना है कि आतंकी जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं. इनपुट अलर्ट मिलने के बाद जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया था. जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवान विशेष रूप से राजमार्ग पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका को बताया था कि दोबारा IED अटैक हो सकता है. सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर सभी सुरक्षाबल सतर्क हो गए.
संसद के पहले दिन ही साध्वी प्रज्ञा ने झूठ बोल तोड़ा अनुशासन, पिता के नाम को लेकर हुआ बवाल !
पाकिस्तान ने बताया कि साउथ कश्मीर में आतंकी हमला हो सकता है. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था. कार सुसाइड बम के जरिए धमाका कर हमले को अंजाम दिया गया था.
वहीं कुछ दिनों पहले ही जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. आंतकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आत्मघाती हमला किया था.
जिसमे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 5 जवान शहीद हो गए थे. बाइक पर आए दो नकाबपोश आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था. हालांकि दोनों आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.