धारा 370 पर पीएम मोदी ने लिया ऐतिहासिक फैसला!

पीएम मोदीनई दिल्‍ली। मोदी सरकार ने धारा 370 पर ऐतिहासिक कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के किए वादे को पूरा करने के लिए अब केंद्र सरकार ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह हुई बीजेपी की बैठक में जम्‍मू कश्‍मीर के हालात को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में जम्‍मू कश्‍मीर से धारा 370 को खत्‍म करने को लेकर भी चर्चा की गई।

पीएम मोदी का फैसला

जम्‍मू कश्‍मीर में धारा 370 को लेकर बीजेपी की ओर से एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की खबरें पहले से ही आम हैं। लेकिन इसको लेकर आज की बैठक में हुई चर्चा ने अटकलों को और भी ज्‍यादा हवा दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज की बैठक में धारा 370 पर एक रणनीति बनाई गई है। नाम की जानकारी सार्वजनिक न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि जम्‍मू कश्‍मीर से जल्‍द ही धारा 370 का खात्‍मा कर दिया जाएगा।

क्‍या है धारा 370

भारतीय संविधान की धारा 370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करती है। 1947 में विभाजन के समय जम्मू-कश्मीर के राजा हरिसिंह पहले स्वतंत्र रहना चाहते थे लेकिन उन्होंने बाद में भारत में विलय के लिए सहमति दी। जम्मू-कश्मीर में पहली अंतरिम सरकार बनाने वाले नेशनल कॉफ्रेंस के नेता शेख़ अब्दुल्ला ने भारतीय संविधान सभा से बाहर रहने की पेशकश की थी।

इसके बाद भारतीय संविधान में धारा 370 का प्रावधान किया गया जिसके तहत जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार मिले हुए हैं। 1951 में राज्य को संविधान सभा को अलग से बुलाने की अनुमति दी गई। नवंबर, 1956 में राज्य के संविधान का कार्य पूरा हुआ। 26 जनवरी, 1957 को राज्य में विशेष संविधान लागू कर दिया गया।

LIVE TV