पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब हुआ एक और बड़ा ऐलान, पाकिस्‍तान में घुसकर फहराएंगे तिरंगा

पीएम मोदीनई दिल्‍ली। मोदी कैबिनेट में मंत्री जितेंद्र सिंह ने पाकिस्‍तान में तिरंगा फहराने की बात की है। जितेंद्र ने कहा कि वह पीओके में तिरंगा जरूर फहराएंगे। जम्‍मू के कठुआ से तिरंगा यात्रा शुरू करने के मौके पर पीएम मोदी के नेता ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का सही समापन पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में ही होगा।

पीएम मोदी के मंत्री का एेलान

केंद्रीय राज्‍यमंत्री का ये बयान आज तब आया है जब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पीओके भी हमारा है। जितेंद्र सिंह का कहना है कि पीएम मोदी ने जो आह्वान किया है उसके बाद देशवासियों को भी गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कराने के लिए संकल्प लेना चाहिए।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा की वास्तविक सफलता तब होगी जब हम कोटली और मुजफ्फराबाद में तिरंगा फहराएंगें। उन्होंने कहा कि यह हमारी नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है कि हम अपने पाक अधिकृत कश्मीर के भाईयों के साथ खड़े हों। आज हम इसी निश्चय के साथ इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। राज्य के तीन संसदीय क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा 22 अगस्त तक जारी रहेगी।

आज दिल्ली से सांबा पहुंचे जितेंद्र सिंह ने आजादी 70 अभियान की शुरुआत की। 10 अगस्त को राजनाथ सिंह के संसद में पाकिस्तान के भाषण के बाद कश्मीर मसले पर भारत सरकार एक अलग ही रुख अपना रही है।

शुक्रवार कश्मीर के मुद्दे पर दिल्ली में सभी दलों की बैठक में पीएम ने पीओके को लेकर अपना प्लान भी पेश किया है। पीएम ने कहा था कि पाक के कब्जे में जो कश्मीर है वो भी हमारा है। उधर आज अलगाववादियों ने श्रीनगर में लाल चौक पर जनमत संग्रह मार्च का ऐलान कर रखा है।

LIVE TV