पीएम मोदी के ‘अपने’ थामेंगे दुश्‍मन का हाथ

पीएम मोदी
अनुप्रिया पटेल

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में भाजपा के खिलाफ विरोधी दलों ने एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है। पांच जुलाई की पीएम मोदी के मंत्रिमण्‍डल के विस्तार में जिस सबसे युवा नेता को जगह दी गई, अब उसी की पार्टी नेे दगा देने की तैयारी कर ली है। बात अपना दल की हो रही है। खबरें आ रही हैं कि यूपी में भाजपा को हराने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और अपना दल गठबंधन करेंगे।

अपना दल के साथ गठबंधन के मुद्दे पर जेडीयू सकारात्मक रुख अपनाए हुए है। मोदी कैबिनेट की सबसे युवा चेहरा यानी अनुप्रिया पटेल की शुरुआत अपना दल से हुई थी। लेकिन अब उनकी मां कृष्‍णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल पार्टी को लेकर नए सिरे से सोच रही हैं। दोनों ने जनवरी महीने में दिल्ली में नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी। इससे पहले भाजपा और अपना दल का गठबंधन हो चुका है। लेकिन अब लगता है कि यह टूट जाएगा।

पीएम मोदी से नाराजगी

इधर, अनुप्रिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने के बाद से उनकी मां खासी नाराज हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पीएम मोदी से अनुप्रिया को कैबिनेट में जगह न देने की मांग की थी। लेकिन पीएम ने उनकी मांग ठुकरा दी। अनुप्रिया की मां ने कहा था कि जो बेटी उनकी नहीं हो सकी, वह मोदी सरकार की कैसे हो सकती है।

इन वजहों से अब माना जा रहा है अपना दल और जदयू गठबंधन कर लेंगे। हाल में अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेेल ने नीतीश के नेतृत्व की तारीफ भी की थी। पल्लवी का यह भी कहना है कि पार्टी के प्रति अनुप्रिया पटेल का रवैया गैर जिम्मेदाराना है। उचित फोरम पर इस मुद्दे को उठाया जाएगा। पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर राय-मशविरा लिया जाएगा।

LIVE TV