पीएम मोदी की 84 विदेश यात्राओं में खर्च हुए अरबों रूपए

नई दिल्ली। पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा के लिए अक्सर चर्चाओं में रहते है। इसी के चलते विपक्ष भी पीएम को बार-बार घेरता रहता है। आज हम आपको बताने वाले है कि पिछले साढ़े चार सालों में मोदी सरकार ने विदेश यात्राओं में कितना रूपये खर्च किया।

पिछले साढ़े चार सालों में मोदी सरकार ने विदेश यात्राओं और सरकार विज्ञापनों पर 920 मिलियन डॉलर (6,622 करोड़ रूपये) खर्च किये है।

इनमें सिर्फ पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर 280 मिलियन डॉलर, यानी 2,000 करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च हुए हैं। वहीं, सरकारी नीतियों से जुड़े विज्ञापनों पर 640 मिलियन डॉलर, यानी 4,607 करोड़ रूपये खर्च हुए है। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, विदेश राज्यमंत्री विके सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में मोदी के विदेश दौरे से जुड़ी जानकारी दी है।

फल नहीं इस पेड़ पर लगतीं है युवतियाँ, जानकर काँप जायेंगे आप…

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों में पीएम मोदी ने 84 बार विदेश दौरा किया। हालांकि , उनकी विदेश यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा खर्च एयर इंडिया वन के रखरखाव और सुरक्षित हॉटलाइन स्थापित करने में हुआ।

सावधान : ओडिशा, आंध्र और तमिलनाडु के तटों से टकरा सकता है चक्रवाती तूफान पेथाई, अलर्ट जारी

मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला विदेश दौरा जापान का किया था।

LIVE TV