पीएम मोदी ने लगाई कालेधन पर लगाम, आज रात से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद

पीएम मोदी का भाषणनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्‍ट्र को संबोधित किया। राष्‍ट्र के नाम संबोधन से पहले वो राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की।

पीएम मोदी का भाषण-

हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है।

मोदी कहा कि IMF और वर्ल्ड बैंक ने हमारी कोशिश को सराहा है।

पीएम ने कहा कि बीते ढाई साल में देशवासियों के सहयोग से भारत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है।

पीएम ने कहा कि हमारा मूल मंत्र है सबका साथ-सबका विकास।

उन्होंने कहा कि जब आपने (जनता) हमें मई 2014 में सत्ता सौंपी थी तो उस समय लोग कह रहे थे कि BRICS का I लुढ़क रहा है।

पीएम मोदी ने संबोधन की शुरूआत में कहा कि देश के कुछ गंभीर विषय पर बात करना चाह रहा हूं।

उन्होंने कहा कि सीमा पार हमारे दुश्मन बैठे हैं।

करप्शन की ग्लोबल रैंकिंग में भारत ने सुधार किया है।

गरीबी मिटाने में भ्रष्टाचार, कालाधन बाधा।

भ्रष्टाचार, कालाधन देश की बीमारी।

आतंकवाद और कालाधन पर निर्णायक लड़ाई हो।

कड़े कानूनों की मदद से काले धन के चोर दरवाजे को बंद किया। सवा लाख करोड़ रुपए बाहर से आया।

आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत।

भ्रष्टाचार, कालाधन और जाली नोट नासूर हैं। ये सभी विकास में पीछे ढकेलते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोट सिर्फ कागज होंगे।

ये पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसबंर 2016 तक अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा करा सकते हैं।

केवल 4000 तक के नोट बदले जा सकेंगे।

अगर 30 दिसंबर तक नोट नहीं बदल सकेंगे तो 31 मार्च 2017 तक किसी रिजर्व बैंक में एक डिक्लरेशन जमा कर बदल सकते हैं।

सरकारी अस्पतालों में नोट स्वीकार किए जाएंगे।

9-10 नवंबर से ATM से पैसा निकालने की सीमा तय होगी।

11 नवंबर तक रेलवे, सरकारी बस और हवाई अड्डों पर चलाए जा सकते हैं।

डिजिटल कारोबार में कोई रुकावट नहीं आएगी।

एक दिन में सिर्फ 2000 निकाल पाएंगे।

09 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।

2000 रुपए के नए नोट के प्रस्ताव स्वीकार किया गया।

09 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे।

ऐसी होगी पांच सौ की नई नोट—

 

 

LIVE TV