पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, आप भी इस तरह से दें सकते हैं अपने सुझाव और पूछ सकते हैं सवाल

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। वर्ष 2021 में यह 11वीं बार हो रहा है। पीएम ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर किया जाएगा। पीएम हर माह के अंतिम रविवार को इस कार्यक्रम को संबोधित करते हैं।

गौरतलब है कि यह मन की बात कार्यक्रम का 83वीं एपिसोड होगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कृषि कानूनों को लेकर भी बात कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा कोरोना के नए स्वरूप अमिक्रॉन, जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण, रोजगार आदि विषयों पर बात कर सकते हैं।

आप दे सकते हैं सुझाव

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा कि आम लोग भी अपने सुझाव दे सकते हैं। पीएम मोदी ने स्वंय भी लोगों से अपने विचार और सुझाव देने की अपील की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि इस माह मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से संभावित विषयों पर सुझाव चाहते हैं। माई जीओवी, नमो ऐप पर सुझाव भेजने या अपने संदेश रिकॉर्ड करने का आग्रह किया गया है। आप टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल कर हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में अपना संदेश रिकॉर्ड किया जा सकता है। फोन लाइन शुक्रवार तक ही खुली रहने वाली थी। 1922 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर एसएमएस से मिले लिंक पर भी जाकर आप पीएम तक इस कार्यक्रम के लिए सुझाव भेजे जा सकते हैं।

LIVE TV