पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3722 नए मामले, इतने लोगों की मौत..
नई दिल्ली। पूरी दुनिया पर कहर बरसा चुका कोरोना अब भारत में अपना कहर बरसा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3722 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 134 लोगों की मौत भी चुकी है। इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की संख्या 78,000 के पास है। हर लोग रिकार्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 30 साल की एक महिला और उसकी सात साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। दोनों सिरमौर जिले से हैं। वे चार मई को दिल्ली से लौटे थे और तब से घर में ही क्वारंटीन में रह रहे थे। राज्य में कुल सकारात्मक मामले अब 69 हो गए हैं। जिसमें कुल 28 सक्रिय मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3722 नए मामले सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 हो गई है, जिनमें 49,219 सक्रिय हैं, 26,235 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।