लखनऊ। खंदौली से जिलापंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुके सत्यप्रकाश उपाध्याय ने एत्मादपुर विधानसभा सीट से नॉमिनेशन भरा है। सत्यप्रकाश उपाध्याय 80 हजार से ज्यादा वोट का लक्ष्य लेकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि नॉमिनेशन के दौरान उन्होंने जो पर्चे बांटे, उसमे उन्होंने अपना नाम ‘पागल नेता’ लिखा था। ये देख लोग हंस भी रहे थे और काफी हैरान भी हो रहे थे।
आपको बता दें, सत्यप्रकाश उपाध्याय ने अगस्त 2015 में खंदौली ब्लॉक के वॉर्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। ये सुबह 4 बजे पैदल जनसम्पर्क को निकलते थे तो लोग उन्हें देखकर हंसते थे, लेकिन वो चुपचाप जनता के बीच अपनी पकड़ बना रहे थे। नतीजा निकला तो 1100 के करीब वोट से सत्यप्रकाश विजयी हुए।
‘पागल नेता‘ ने कहा सबको हराऊंगा..
उन्होंने कहा कि मै इसबार भी अकेले ही चुनाव प्रचार करने के लिए सुबह 4 बजे उठकर जनता के पास निकल जाता हूं और अपने विचार बताकर समर्थन मांगता हूं। मुझे यक़ीन है कि मै बड़े-बड़े नेताओं को टक्कर दूंगा।
‘पागल नेता‘ का राज़
सत्यप्रकाश उपाध्याय ने जो चुनावी प्रचार का पर्चा छपवाया है उस पर बड़े अक्षरों में पागल नेता लिखा हुआ है और इन्होंने नारा दिया है “निकलो घरों मकानों से और जंग लड़ो बेईमानो से।”
पागल नेता उपाधि के बारे में बताया, जो भी क्रान्ति की बात करता है और अकेले जनसेवा को निकलता है उसे लोग पागल ही कहते हैं। जब मैं अकेले राजनीति करने निकला तो लोगो ने यह उपाधि दे दी और अब तो मुझे भी यही पसंद है और मैं इस उपाधि से खुश हूं।