पाकिस्तान को PM मोदी का करारा जवाब, कहा “पहले अपना देश संभालो फिर कश्मीर की चिंता करना”

रविवार को हयूस्टन में हुए howdy modi इवेंट में PM मोदी ने पाकिस्तान को अनुच्छेद 370 के विरोध पर जमकर लताड़ा. PM मोदी ने अपने बयान में कहा कि पहले पाकिस्तान अपने देश की हालत सुधारे उसके बाद कश्मीर की सोचे. इवेंट में मौजूद करीब 50 हजार लोगों का उत्साह देखने लायक था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एनआरजी स्टेडियम में जोश और जज्बे से भरपूर 50 हजार लोगों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान पर करारा वार किया है।

अमेरिकी धरती से पीएम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा, कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें अनुच्छेद 370 से दिक्कत है।

narendra modi houstan

जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा है। ये वे लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक हैं, आतंक को पालते पोसते हैं, उनकी पहचान सिर्फ आप ही नहीं पूरी दुनिया अच्छे से जानती है। इन लोगों ने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीतिक का केंद्र बना लिया है।

पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना-

वहीं, पाक का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, अमेरिका में 9/11 हो या फिर भारत में 26/11, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं?

भारत-नेपाल के अधिकारियों ने की संयुक्त बैठक, जानें क्या है मामला

उन्होेंने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक बिरादरी को आगे आने की अपील करते हुए कहा, साथियों अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए।

उन्होंने कहा, आतंक के खिलाफ ट्रंप हमारे साथ हैं। इसके साथ ही मोदी ने फिर ट्रंप समेत पूरे स्टेडियम को खडे़ होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

LIVE TV