परिवार के साथ जरुर साझा करें ,कुछ महात्वपूर्ण बातें…

हमेशा  लोग अपने घर वालो से पैसों-रुपयों से जुड़ी बातें शेयर करने से बचते हैं,लेकिन वह अपने काम को पूरा करने के लिए एक बजट बना कर चलते हैं।वही बहुत कम लोग ही होते है जो अपने परिवार को इसकी सटीक जानकारी देते  हैं। पैसें का महत्व सभी की जिन्दगी में एक अहम हिस्सा होता है,इसलिए  अपने फैमली में जरुर बात करनी चाहिए। पैसों-रुपयों से जुड़ी बात पर चर्चा करने से बचते

पार्टनर को बजट की जानकारी दें-महीने में आपको कितना खर्च करना है और कितना बचाना है इसकी पूरी जानकारी अपने पार्टनर के साथ शेयर करें. ऐसा करने से उनको भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा और आप पर मानसिक दबाव कम होगा।

बचत करने पर चर्चा-बजट तैयार करने के बाद उस पर कैसे अमल करना है और किन खर्चों में कटौती करनी है, इस पर भी अपने घर वालों के साथ चर्चा करें. पार्टनर और बच्चों के साथ बचत को बढ़ाने के तरीकों के बारे में बात करें और इसके लिए प्रोत्साहित करें।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1007 मामले, लगातार बढ़ रहे हैं मामले…

निवेश की जानकारी दें-आपने कितना और कहां निवेश किया है इसकी पूरी जानकारी अपने पार्टनर और माता-पिता को दें. बुरी परिस्थिति आने पर या अचानक कोई घटना घटित होने पर वो उस निवेश का फायदा उठा सकें, इसलिए जरूरी है कि उन्हें इस बारे में बता दें।

इमरजेंसी फंड बनाएं-आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आपको कुछ पैसे अलग रखने चाहिए. अचानक नौकरी छूटना, बीमार पड़ना या कोई ऑपेरेशन जैसी स्थिति पड़ने पर आप इस इमरजेंसी फंड का फायदा उठा सकते हैं.  इमरजेंसी फंड के लिए अलग पैसे रखने के बारे में पार्टनर से भी चर्चा करें।

LIVE TV