देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1007 मामले, लगातार बढ़ रहे हैं मामले…

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत के लिए अच्छी खबर है कि वह अभी तीसरे स्टेज पर नहीं आया है। पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसमें 11201 सक्रिय हैं। 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1250987326672646146

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्रीकालाहस्ती में कोरोना पॉजिटिव के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही श्रीकालहस्ती में कुल संक्रमित मामले बढ़कर 10 हो गए हैं। जो पांच नए मामले सामने आए हैं, वे एक संक्रमित महिला के करीबी लोग हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13387 हो गई है। जिसमें 11201 सक्रिय हैं, 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 437 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

 

LIVE TV