परिणिति के सिंगिग टैलेंट के आगे धुरंधर भी हुए नतमस्तक
मुंबई: ‘मेरी प्यारी बिंदु’ एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा और एक्टर अंशुमन खुराना की अपकमिंग फिल्म है। इसमें परिणिति ने फिल्म का टाइटल ट्रेक भी गाया है। परिणीति की सिंगिग टैलेंट से म्यूजिक कंपोजर जोड़ी सचिन-जिगर भी मुरीद हो गई है।
म्यूजिक कंपोजर जोड़ी का यह कहना है। एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा ने एक्टिंग के साथ-साथ अब सिंगिंग में भी कदम आगे बढ़ाया है। इसके बाद से ही उनकी सिंगिंग को लेकर काफी तारीफ भी होना शुरू हो गई हैं।
परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू 12 मई को रिलीज़ होने वाली है। खास बात यह है कि, इस फिल्म का टाइटल ट्रेक मेरी प्यारी बिंदु को खुद परिणिति ने आवाज दी है।
सॉन्ग को लेकर म्यूजिक कंपोजर की जोड़ी सचिन -जिगर बोली परिणिति पैशनेट सिंगर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, परिणिति की एक्सपेरिमेंटल वॉइस है और वे नेक्सट सिंगिंग सेंसेशन हो सकती हैं।