पत्रकार बरखा दत्त को स्कूटी पर घुमाते हुए मिला बुरहान का आतंकी दोस्त

नई दिल्ली : मशहूर पत्रकार बरखा दत्त बुरी तरह फंस सकती हैं। बरखा दत्त ने एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की, जिसमें वह एक युवक के साथ दिखाई पड़ रही हैं। इस तस्वीर के शेयर होने के बाद ख़बरें आ रही हैं कि वह युवक आतंकी है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना का हाईकोर्ट को जवाब- पैलेट गन रोकी तो चलेंगी गोलियां

यह भी पढ़ें : बढ़ा मोदी का सिरदर्द, अब कश्मीर पर पाकिस्तान को मिला इंटरनेशनल खिलाड़ी

पत्रकार बरखा दत्त के साथ तस्वीर में नजर आ रहा युवक आतंकी बुरहान वानी का साथी बताया जा रहा है। इसका नाम है जाकिर रशीद। आतंकी बुरहान वानी को सेना ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था। आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिजबुल ने बुरहान की जिम्मेदारी आतंकी जाकिर रशीद को सौंपी है। ख़बरों के मुताबिक बरखा दत्त जिस युवक के साथ है यह वही जाकिर रशीद है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के जन्मदिन के तीन दिन बाद पाकिस्तान पार करेगा ‘लक्ष्मण रेखा’

पत्रकार बरखा दत्त
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो के मुताबिक बरखा को आतंकी जाकिर रशीद अपनी स्कूटी पर घुमा रहा है

बरखा दत्त ने एक ट्वीट किया है जिसमे वो आतंकी जाकिर के साथ एक स्कूटी पर घूमती नजर आ रही है और लिखा है की कश्मीर में कर्फ्यू के दौरान इस अच्छे युवक ने मेरी मदद की।

बता दें की बुरहान वानी के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। वानी के कुछ साथियों पर भी ऐसा ही केस दर्ज था। एक मामले में दर्ज हुई FIR संख्‍या 39/2016 में जिन दो आतंकियों परवेज डार और जाकिर रशीद का नाम दर्ज है, वे दोनों भी वानी के ग्रुप के ही माने जाते थे। इन दोनों पर नूरपुरा की एक महिला हमीदा की हत्‍या का आरोप था।

ये जाकिर राशिद वही है, जो पत्रकार बरखा दत्त को स्कूटी से घुमा रहा था।

LIVE TV