पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Report:-DILEEP KUMAR/Kannauj

दो दिवसीय दौरे पर जिले में आये पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली में भाजपा की हार के लिये अरविंद केजरीवाल की मुफ्त योजनाओं को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि जिस तरह से केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी बांटी है।

उसका पूरा असर दिल्ली चुनाव पर पड़ा है। मंत्री ने हार के एक बड़ी वजह दिल्ली में कांग्रेस का फाइट में न होना भी बताया। पंचायतीराज मंत्री ने जिले मव चल रही विकास योजनाओं का हाल जानने व जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने आये हैं।

भूपेंद्र सिंह

जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सरकार की दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की योजना पर गम्भीरता से काम करने के निर्देश अफसरों को दिये।  पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास, देश की सुरक्षा आम आदमीके विकास का पीएम मोदी ने संकल्प लिया है। हम सब उसी को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं।

डॉक्टरों का दिखा हैवानियत का चेहरा, मरीज को बनाया बंधक

कंन्नौज कि बन्द अधूरी परियोजनाओं को उन्होंने जल्द पूरा कराने की बात कही। दिल्ली हार पर कांग्रेस का फाइट में न होना व केजरीवाल की मुफ्त स्कीमों को बड़ा कारण बताया के वाले मंत्री का कहना है कि पार्टी हार की गहन समीक्षा करेगी और जो भी सामने आएगा उसे दूर किया जाएगा।

LIVE TV