
न्यूज़ीलैंड। भारत के दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यों की टीम का चयन कर लिया है। आल-राउंडर जिमी निशम भी भारत दौरे के लिए चयनित किये गये हैं। नवंबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन टेस्ट से निशम टीम से बाहर थे। हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई 16 सदस्यों की टीम से तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी और जीत रावल को बाहर कर दिया गया है। जबकि 15 सदस्यों की टीम में जिमी निशम एकलौते खिलाड़ी है, जिसकी टीम में वापसी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: रियो ओलंपिक की स्टार खिलाड़ी साक्षी करती हैं लव, जानिये कौन है उनके सपनों का राजकुमार
पिछले समर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान निशम को पीठ दर्द की वजह से दौरा बीच में छोड़ना पड़ा था। लेकिन चोट से उबरने के बाद निशम ओटागो के लिए, न्यूज़ीलैंड घरेलु का हिस्सा रहे और इंग्लैंड काउंटी कॉम्पीटिशन में डर्बीशायर के लिए भी खेले हैं।
न्यूज़ीलैंड के चयनकर्ता प्रमुख गविन लार्सेन ने कहा, जिमी निशम की आल-राउंड क्षमता, भारत में आकर्षण पैदा करेगी, साथ ही पीठ की चोट के कारण कोरी एंडरसन को टीम में जगह नहीं मिली हैं।
भारत विश्व की नंबर 2 टीम हैं, और घरेलु सरजमी पर उसका रिकॉर्ड शानदार हैं। भारत इस बार भी अपनी सरजमी पर सीरीज जीतने के प्रयास करेगी।
सीरीज के होने वाले मैचों की जगह:
3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 22 सितम्बर को कानपूर में खेला जायेगा। जबकि अगले 2 मैच कोलकाता और इंदौर में खेले जायेंगे।
न्यूज़ीलैंड की टीम:
केन विलियमसन(कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रसवेल, मार्क क्रैग, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, जिमी निशम, हेनरी निकोल्स, ल्युक रोंकी, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउथी, रोस टेलर, नील वाग्नेर और बीजे वाटलिंग।