नोकिया 2017 में लाएगी स्मार्टफोन, बड़ी कंपनियों का होगा साथ

नोकियाबार्सिलोना मोबाइल की दुनिया में कभी अग्रणी कंपनी रह चुकी नोकिया साल 2017 में स्मार्टफोन बाजार में उतरेगी। नोकिया के कैपिटल मार्केट्स डे 2016 में इस बात का खुलासा हुआ है। फोन एरेना की शुक्रवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशकों के लिए 15 नवंबर को हुए एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने कहा कि साल 2017 में नोकिया स्मार्टफोन बाजार में अपने उत्पाद उतारेगी।

नोकिया के पास चूंकि अपनी कोई निर्माण सुविधा नहीं है, इसलिए स्मार्टफोन बनाने के लिए वह फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल तथा ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन की मदद लेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया के पूर्व अधिकारियों के नेतृत्व में एचएमडी नोकिया ब्रांड के फोन व एक्सेसरी के विपणन व बिक्री का काम करेगी, जबकि शोध व विकास तथा इसे बनाने का काम फॉक्सकॉन करेगी।

बताया जाता है कि नोकिया का पहला स्मार्टफोन डी1सी होगा, जो एंड्रॉयड 7 नोगट पर चलेगा, जिसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम तथा 1080 पिक्सल का डिस्प्ले है।

LIVE TV