
Report-Brajesh panth
ललितपुर- ललितपुर पुलिस ने एक शातिर चोर और नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से लगभग आठ लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर और 55 हजार रुपये सहित एक देशी तमंचा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किये है।
पुलिस पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी जिले में लगभग आठ बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है। पूँछतांछ में आरोपी ने बताया कि वह कोतवाली तालबेहत क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रहने बाली नाबालिग युवती को घर मे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम भी दे चुका जिसको पुलिस दो माह से तलाश कर रही थी।
News Live – 2021 की जनगणना होगी डिजिटल , इन्टरनेट पर मिलेगी जनगणना की पूरी जानकारी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग आठ लाख रुपये के गहने, नगदी और देशी तमंचा भी बरामद कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी आकाश अग्रवाल पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज बताये गए है। बहरहाल एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने बाली टीम को 25 हजार का नगद इनाम दिया है।