नब्बे के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस का बदला लुक, अब दिखती हैं ऐसी

शिल्पा शिरोडकरमुंबई : बॉलीवुड में नब्बे के दशक की कई एक्ट्रेस हैं, जो अब फिल्मी पर्दे से काफी दूर हैं. लेकिन कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की है. इस लिस्ट में शिल्पा शिरोडकर का नाम भी शामिल है. शिल्पा ने लंबे समय अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. लेकिन इन सालों में शिल्पा का लुक काफी बदल गया है.

खूबसूरत दिखने वाली शिल्पा का लुक पहले से काफी बदल गया है. शिल्पा पर उम्र का असर साफ देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं.

एक तस्वीर में वह समंदर के किनारे अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं.

20 नवंबर को शिल्पा ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. 15 साल बाद साल 2013 में वह छोटे पर्दे पर ‘एक मुट्ठी आसमान’ से फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

शिल्पा ने 20 साल की उम्र में साल 1989 इंडस्ट्री में कदम रखा था.

यह भी  पढ़ें : अवतार के सीक्वल के लिए करना होगा लंबा इंतजार, फिर टली रिलीज डेट

शिल्पा ने ‘हम’, ‘खुदा गवाह’, ‘आंखें, ‘पहचान’, ‘गोपी किशन’,  ‘बेवफा सनम’ और ‘मृत्युदंड’ तक उन्होंने तमाम लीडिंग और सर्पोटिंग रोल किए. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर गोविंदा और सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स के साथ काम किया. साल 2000 में आई ‘गजगामिनी’ उनकी आखिरी फिल्म थी.

शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर

 

 

 

 

LIVE TV