
धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल भाजपा में शामिल हुए।

अभिनेता अरुण गोविल, जो मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभा चुके हैं, आज भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने बीजेपी का दामन ऐसे समय में थामा है जब 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस लिहाज़ से देखा जाए तो यह एक बड़ा कदम बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू करने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया था। लोगों में फिर से इसकी लोकप्रियता देखने को मिली थी। ध्यान देने वाली बात यह भी है अरुण गोविल ने अपनी बीजेपी करने की मंशा पहले ही साफ़ कर दी थी जब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि हां, मैं भाजपा ज्वाइन करना चाहता हूं। अगर ऑफर मिला तो जरूर ज्वाइन करूंगा।

बता दें कि अरुण गोविल माइथोलॉजीकल सीरियल के ऐसे पहले टीवी अभिनेता नहीं हैं जो बीजेपी में शामिल हुए हों। इससे पहले महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेन्द्र चौहान भाजपा में शामिल हुए थे जिनको लेकर एफटीआईआई का अध्यक्ष बनने पर विवाद भी हुआ था।