
रिपोर्ट-पवन दीक्षित, देहरादून
देहरादून। निकाय चुनाव के बाद जहाँ एक ओर नगर निगम की बिल्डिंग को लाखों रुपए खर्च कर नया स्वरुप दिया जा रहा है। मेयर कक्ष से लेकर हर किसी अधिकारी के कमरों को चमकाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग और टैक्स अनुभाग की बिल्डिंग की ओर लगता है अधिकारीयों की नजर नहीं जा रही है या फिर कहा जाये कि अधिकारी इस ओर से लापरवाह बने हुए हैं।
इन विभागों की हालत देखकर तो लगता है कि सालों से इन विभागों की जैसे मरम्मत तक नहीं की गयी। दोनों ही विभागों की हालत इतनी दयनीय बनी हुई है कि दीवारों पर जगह-जगह सीलन आने के अलावा छतों से प्लास्टर उखड़कर नीचे गिर रहा है। जोकि यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों और अपने काम के सिलसिले में आने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
टैक्स विभाग में तो लोगों के टैक्स सम्बंधित फ़ाइलों के अलावा भवनों से सम्बंधित पूरा रिकॉर्ड रखा है जिसमें से कई फ़ाइल को दीमक तक लग चुकी है और कुछ फ़ाइलों को दीमक और सीलन से बचाने के लिए उनको कपडे़ की पोटलियों में बांधकर रखा गया है।
हैरत की बात तो ये है कि इन्हें रखने के लिए अलमारी या रैक की व्यवस्था यहाँ नही है।यहां काम करने वाले कर्मचारी हालाँकि खुलकर तो नहीं बोल पा रहे हैं लेकिन दबी जुबां में अधिकारियों को कोस जरूर रहे हैं।
वहीं इस विषय में जब नगर आयुक्त महोदय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगर निगम परिसर में दो बड़े निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं जिनमें कुछ काम शेष रहा गया है और जल्द ही स्वास्थ्य विभाग और टैक्स अनुभाग को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर लिया जायेगा।