
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच तलाक की खबर अब काफी पुरानी हो चुकी है और एक तरफ जहां मलाइका अरोड़ा अब अपने नए बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ अक्सर ही स्पॉट होती रहती हैं, तो वहीं अरबाज खान भी जल्द ही मलाइका की कमी को पूरा कर सकते हैं। अरबाज ने हाल ही में मलाइका से अपने तलाक के बाद अपने जीवन को लेकर बात की थी। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कई खुलासे किए थे।
अरबाज ने कहा था कि अभी शादी से उनका भरोसा उठा नहीं है। अरबाज इन दिनों मलाइका से अलग होने के बाद मॉडल जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। अरबाज ने कहा है कि ‘मैंने तलाक को खुद को मायूस करने नहीं दिया।
जानिए जियो गीगाफाइबर का नया प्लान, वहीं अब इंटरनेट के जरिए उपलब्ध होंगे टीवी चैनल…
ऐसा हो सकता है कि मेरी जिंदगी में वो खुशी दोबारा आए। मैं ऐसा कहूंगा कि मैं इस बात से काफी मायूस हूं कि पहली बार रिश्ता कामयाब नहीं रहा। मैं कभी इस दिशा में नहीं सोचुंगा।’
वहीं जब इस दौरान अरबाज से दोबारा शादी करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘संभव है मैं दोबारा शादू करूंगा। देखते हैं कब सही मौका, शख्स और हालात बनते हैं। लेकिन मैं पिछले एक्सपीरियंस से बिल्कुल भी मायूस नहीं हूं और ना ही कोई कड़वाहट है।
56 इंच के सीने वाली भाजपा को मिला ढ़ाई किलो के हाथ का दम
इसके साथ ही उन्होंने दूसरों को भी शादी करने की सलाह दी है। अरबाज ने कहा है कि ‘मैं दूसरों को भी शादी करने की सलाह जरूर दूंगा। क्योंकि ये हजारों सालों से चलता आ रहा है। ये कुछ इस तरह से है, जैसे कि आप जानते हैं कि एक दिन आप मर जाएंगे। तो आप जीना तो नहीं छोड़ देंगे। बेशक समय बदल रहा है। पुराने समय में भी ऐसा होता था कि लोग शादी नहीं करते थे।’