ये हैं दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स, जिनकी कीमत जानकर हिल जायेंगे आप…

क्या आपको पता है कि आज जिस दाम पर ऑडी की लग्ज़री कार आ जाती है, वह देश में उपलब्ध कुछ खास बाइक्स का शुरूआती दाम है। देश में उपलब्ध एक्सपेंसिव बाइक्स के सामने यें कुछ भी नहीं।

अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा हो तो हमारा यह खास आर्टिकल आपके लिए ही है।

दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स

शुरूआत करते हैं एमपी अगस्ता F4 से। यह एक सुपर रेसिंग बाइक है जो लिमिटेड एडिशन है। इस स्पोर्ट्स बाइक का पावर जरूर केटेगिरी में मौजूद अन्य बाइक्स से कम है लेकिन पावर व स्पीड में कहीं भी कम नहीं है। इस बाइक को हाफ कवर से पैक किया गया है, जबकि फ्रंट व्हील पर बड़ा और शानदार डिस्क दिया है। टाॅप स्पीड 298 किमी प्रति घंटा है। एमवी अगस्टा F4 ।
इंजन – 998cc, 4 सिलेंडर
पावर – 198PS
टाॅर्क -108Nm
गियरबाॅक्स – 6 स्पीड

BMW K1600 GTL

यह भारत में उपलब्ध सबसे एडवांस स्पोर्ट्स-टूरर बाइक है। इस बाइक में सीछे बैठे पैसेन्जर के लिए शानदार बैक सपोर्ट दिया गया है। साथ ही सामान रखने के लिए टैंक भी यहां मिल जाएंगे। फीचर्स लिस्ट में डिजिटल इंजन मैनेजमेंट, एडजेस्ट होने वाले सस्पेंशन सेटअप और ABS आदि फंक्शन शामिल हैं।

BMW K1600 GTL

टाॅप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा और माइलेज 13 किमी प्रति लीटर है। और साऊथ के सुपरस्टार आर.माधवन भी इस मोटरसाइकिल के कद्रदानों में से एक हैं। उनके पास सिल्वर कलर की यही बाइक मौजूद है।

अगर आपको भी चाहिए 240 किमी का माइलेज, तो जल्द खरीद लें ये बाइक…
इंजन – 1649cc, इनलाइन, 6 सिलेंडर
पावर – 160PS
टाॅर्क – 175Nm
गियरबाॅक्स – 6 स्पीड
फीचर्स – हाइट एडजेस्टेबल राइडर सीट, पैसेन्जर आर्मरेस्ट, ड्यूल डिस्क ब्रेक आदि।

 

 

LIVE TV